/

शहर को वैक्सीनेशन में न.1 बनाने के लिए तैयार किया यह प्लान

इंदौर। इंदौर शहर को वैक्सीनेशन में नम्बर 1 लाने की कवायद को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा बैठक कर वैक्सीनेशन सेंटरों की सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। शहर में वैक्सीनेशन महाअभियान 21 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा। सामाजिक संगठनों द्वारा वैक्सीन सेंटरों पर चाय, नाश्ता, पानी और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जिन लोगों को सेंटर तक आने में समस्या है उनके लिए वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए सभी सामाजिक धार्मिक संगठनों सहित धर्मगुरुओं से भी आग्रह किया गया है।शहर को वैक्सीनेशन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके इसी के चलते खजराना गणेश मंदिर और रणजीत हनुमान मन्दिर परिसरों में भी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करावाई जा रही है।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1 हजार 74 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। इन सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग के करीब चार हजार कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। जिले को तीन लाख वैक्सीनेशन डोज उपलब्ध कराए गए हैं 30 जून तक चलने वाले अभियान के तहत जिले में करीब 95% लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।