Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस तरह हुआ शहर में स्कूलों का फिर से शुभारंभ

इंदौर। अनलॉक के बाद मध्यप्रदेश में शासन द्वारा सभी सरकारी व निजी स्कूल शासन की गाइडलाइन के तहत खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में कई स्कूलों में पालकों की सहमति के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया, साथ ही गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खोलने की अनुमति दी गई ।

कोरोना महामारी के कारण बंद हुए स्कूलों को अब सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार खोलने की अनुमति दी गई है। इसी के चलते 26 जुलाई 2021-22 के सत्र की शुरुआत की गई है, लेकिन अभी केवल 50% छात्रों के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। फ़िलहाल केवल 11वीं और 12वीं के छात्र को ही अपने पालकों के अनुमति पत्र होने पर स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी द्वारा 12वीं कक्षा के लिए सोमवार व गुरुवार 11 वीं कक्षा के लिए मंगलवार व शुक्रवार के दिन तय किए गए हैं। इन दिनों के अनुसार सभी स्कूलों की कक्षाएं संचालित की जाएगी। साथ ही गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में केवल वहीं शिक्षक बच्चों को पढ़ा सकेंगे जिन्होंने वैक्सीनेशन करवा लिया है, साथ ही वैक्सीनेशन के लिए शासकीय स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर भी संचालित किए जा रहा है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट