/

अशोकनगर में वर्षों पूराने पीपल के पेड़ को इस तरह बचाया

अशोकनगर। हमेशा देखा जाता है कि सड़कों के किनारे या किसी निर्माण कार्य की जगह पर खड़े वर्षो पुराने पेड़ों को काटना पड़ता है और उन पेड़ों की जड़ों को जड़ से खत्म कर दिया जाता है, लेकिन अब अशोकनगर में ऐसा नही करना पड़ेगा। शहर के समाजसेवी ने वर्षो पुराने पेड़ों को काटने की बजाय अब एक जगह से दूसरी जगह पेड़ों को लगाने की मुहिम शुरू कर दी है।

पालीवाल भवन गौशाला रोड़ के जुनेजा के बाड़े में लगे वर्षो पुराने पेड़ का प्रत्यारोपण करवाया गया। पीपल के पेड़ को उखड़वाकर टोरिया पर लगवाया गया है। प्रत्यारोपण के दौरान जेसीबी की मदद से पेड़ को उखाड़ा गया।समाजसेवी महेंद्र भारद्वाज ने 20 साल पहले भी पालीवाल भवन में लगे वर्षो पुराने पीपल के पेड़ का प्रत्यारोपण करवाया था जो आज एक विशाल बृक्ष बन चुका है, यह दूसरी बार है,जब समाजसेवी द्वारा पीपल के पेड़ का प्रत्यारोपण किया गया ।