Mradhubhashi

भाजपाइयों ने कुछ इस तरह से की आमजन से अपील, मूक पक्षियों के लिए रखे पानी से भरे सिकोरे

तहसील कार्यालय का भवन जर्जर है। इस कारण मुंशी, वकील आदि आगे की ओर बैठते थे। परंतु गर्मी और बारिश में यहां दिक्कत आती थी

बुरहानपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने अपने घर की छत पर सिकोरे रखे। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि सभी अपने अपने घरों में पानी से भरे सिकोरे छतों पर रखें ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को प्यास से बेहाल न होना पड़े। गौरतलब है कि बुरहानपुर में काफी तेज गर्मी पड़ती है। ऐसे में पक्षियों को काफी परेशानी होती है। जिलाध्यक्ष लधवे ने आमजन सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि भीषण गर्मी में पक्षियों का ध्यान रखें। क्योंकि गर्मी के मौसम में पक्षी कहीं न कहीं से भटकते हुए पानी की तलाश में छतों पर आ जाते हैं। ऐसे में अगर हम उनकी मदद करें तो वह प्यासे नहीं रहेंगे।

तहसील कार्यालय में टीनशेड स्थापित

भीषण गर्मी में तहसील कार्यालय परिसर में बैठने वाले मुंशियों और वकीलों को काफी परेशानी होती थी। इसे लेकर पिछले दिनों स्थानीय वकील और मुंशियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया था। जिलाध्यक्ष लधवे ने इस मामले में नगर निगम आयुक्त बीडी भूमरकर से चर्चा की। जिसके बाद नगर निगम की ओर से तहसील कार्यालय में टीनशेड स्थापित किए गए। जिस पर स्थानीय मुंशी, वकीलों ने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे का आभार जताया। गौरतलब है कि तहसील कार्यालय का भवन जर्जर है। इस कारण मुंशी, वकील आदि आगे की ओर बैठते थे। परंतु गर्मी और बारिश में यहां दिक्कत आती थी, लेकिन अब जिलाध्यक्ष श्री लधवे के प्रयासों से इस समस्या का निराकरण हो गया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट