Mradhubhashi
Search
Close this search box.

15 अगस्त से पहले सारंगपुर में हुई यह महत्वपूर्ण बैठक

सारंगपुर। सारंगपुर की प्रत्येक ग्राम पंचायत में उत्साहपूर्वक 15 अगस्त मनाया जाएगा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत भवनों को एक दिन पहले सजाया गया।

मुकेश जैन ने कहा कि 15 अगस्त से सिटीजन चार्टर लागू हो रहा है। ग्रामवासियों को मिलने वाली समस्त सुविधाओं के लिये भारत सरकार द्वारा एक सिटीजन चार्टर निर्धारित किया है। उसका अनुमोदन भी 16 अगस्त से प्रत्येक ग्राम में होने वाली ग्राम सभाओं के लिये किया जाना है। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व आयोजन की तैयारी की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास के शेष पंजीयन की समीक्षा, ओडीएफ प्लस कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई। इस दौरान पंचायत समन्वयक पं हरिओम शर्मा सहित अन्य जनपदकर्मी और सचिव मौजूद रहे।

सारंगपुर से मृदुभाषी के लिए प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट