Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस अंग्रेज़ी शराब ने ली पांच लोगों की जान, ब्रांड के नाम पर परोसी मिलावटी शराब

इंदौर। इंदौर में 5 युवकों की मौत पैराडाइज और सपना बार में नकली रॉयल स्टैग शराब पीने से हुई थी। इसका खुलासा खुद इंदौर पश्चिम के एसपी महेश चंद्र जैन ने किया है। उन्होंने कहा कि दोनों बार संचालकों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लाइसेंसी दुकानों के अलावा बाहर से भी सस्ती के चक्कर में शराब खरीदी गई थी। इसे स्थानीय स्तर पर तैयार करके रॉयल स्टैग के नाम से मार्केट में बेचा गया है। एसपी ने अपील की है कि जिस किसी बार संचालक और दूसरे लोगों ने सस्ते के चक्कर में शराब खरीदी है तो उसका उपयोग न करें। शराब जानलेवा हो सकती है। एसपी ने कहा कि एक-दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी।

तीन पुराने दोस्त थे, जिन्होंने पैराडाइज में 23 जुलाई को पार्टी की थी।

शहर के पैराडाइज और सपना बार में शराब पीने के बाद 24 से 27 जुलाई के बीच पांच युवकों की मौत हुई है। इनमें से तीन पुराने दोस्त थे, जिन्होंने पैराडाइज में 23 जुलाई को पार्टी की थी। शॉर्ट पीएम में तीनों के शरीर में जहर मिला है। वही बाणगंगा इलाके में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है, जिन्होंने सपना बार में शराब पी थी। एक युवक की हालत गंभीर है।

नकली शराब को स्थानीय स्तर पर बनाया गया है

इंदौर पश्चिम एसपी महेश चंद जैन ने शुक्रवार को कहा कि सभी 5 मौत नकली रॉयल स्टैग पीने के बाद ही हुई है। इस बात की आशंका है कि नकली शराब को स्थानीय स्तर पर बनाया गया है और उसे मार्केट में सस्ते दामों पर बेचा गया है। एसपी ने एडवाइजरी जारी कर अपना फोन नंबर देते हुए कहा कि अगर किसी ने अवैध तरीके से शराब बेची या खरीदी है तो उसकी जानकारी दें। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि शहर में बड़े पैमाने पर नकली शराब बेची गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट