Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत से मेक्सिको निर्यात की जाएगी ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, ट्रैक्टर को 16 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से कर सकते है चार्ज

नई दिल्ली। देश में अब इलेक्ट्रिक गाडियों का बाजार तेजी से बड़ते नजर आ रहा है। वही भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी, सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने मेक्सिको के कंपनी ग्रुपो मार्वेलसा के साथ मार्केटिंग और सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी भारत में बनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को मेक्सिको में एक्सपोर्ट करेगी।

सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने अगले 3 वर्षों में मैक्सिकन बाजार में 4,000 ई-ट्रैक्टर बेचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी का कहना है कि इससे उत्तरी अमेरिकी बाजारों के लिए दरवाजे खुलेंगे। सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने मार्च 2020 में ई-ट्रैक्टर का खुलासा किया था और अब इसे भारतीय बाजार से 1,800 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है। सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने सिंगापुर स्थित एंजेल निवेशक के निवेश से मई 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था।

खेती को बनाएगी प्रदूषण मुक्त

मुरुगप्पा समूह की कंपनी ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड 21.5 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी में लगभग 70 प्रतिशत का हिस्सा रखती है। कंपनी भारत के साथ विदेशों में भी अपने इलेक्ट्रिक उत्पादों के विस्तार की योजना बना रही है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 150Ah लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो 4.4kW के इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा प्रदान करता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 18 बीएचपी पॉवर और 53 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 2 घंटे लगते हैं। यह ट्रैक्टर 1.2 टन का भार खींच सकता है।

इस ट्रैक्टर की तकनीक सहित सभी कलपुर्जे और बैटरी पूरी तरह भारत में विकसित किए गए हैं। ट्रैक्टर को भारतीय खेत खलिहान और किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह ट्रैक्टर 75 किलोमीटर तक चल सकती है। ट्रैक्टर को 16 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। यह प्रोटोटाइप ट्रैक्टर देश का एकमात्र इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर नहीं है। इसके पहले एस्कॉर्ट्स ने 2017 में इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर का प्रोटोटाइप पेश किया था, लेकिन इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं किया गया है।

सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी इस ट्रैक्टर को भारत में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने अगले तीन साल में 8,000 यूनिट के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है। फिलहाल, कंपनी इस ट्रैक्टर के लॉन्च के लिए जरूरी सर्टिफिकेशन प्राप्त कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट