Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मात्र इतने हजार रुपये में मिलेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें शानदार फीचर्स

नई दिल्ली। भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। अब रेंट पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने वाली स्टार्टअप कंपनी बाउंस ने  गुरुवार को अपना पहला कन्ज्यूमर ई-स्कूटर इनफिनिटी ई-1 को लॉन्च किया।

बेंगलुरु स्थित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी बाउंस ने Infinity E1 को दो ऑप्शन में पेश किया है। इस स्कूटर की दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत  45,099 रुपये है। इसके लिए आपको एक सब्सक्रिप्शन प्लान भी चुनना होगा, जिसका विवरण जल्द ही कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

बैटरी और चार्जर के साथ इस स्कूटर की कीमत  68,999 रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) है, और बैटरी-ए-ए-सर्विस वाले स्कूटरों की कीमत 45099 (दिल्ली एक्स-शोरूम) प्लस बैटरी-ए-ए-सर्विस की सदस्यता है।

इसके डीलरशिप नेटवर्क और इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मार्च 2022 की डिलीवरी के साथ प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ग्राहक इस स्मार्ट स्कूटर को न्यूनतम 499 रुपए का भुगतान करके प्री-बुक कर सकते हैं जो कि रिफंडेबल है। 

बाउंस इनफिनिटी E1 पांच कलर ऑप्शन में आता है स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे। कंपनी इसके साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।

बाउंस इनफिनिटी 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V बैटरी के साथ आती है जो 83Nm टॉर्क जेनरेट करती है। यह 65 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की दूरी तय कर सकती है। बाउंस इनफिनिटी 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट