Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फ्री Zee5 Premium सब्सक्रिप्शन और दोगुना डेटा देगी यह कंपनी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद देश की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। बढ़ती महगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। देश भर में आज हर कोई स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करता है। बढ़ती महगाई के बिच रिचार्ज प्लान में भी उतार चढ़ाव आए है। जिसे देखते हुए अब Vodafone Idea (Vi) का 449 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लाया है। वही यह इसके सबसे पॉपुलर पैक्स में से एक है। कंपनी ने अब इस प्लान में बदलाव किए हैं, जो इसमें और भी ज्यादा बेनिफिट जोड़ देता है। Vi के 449 रुपये के प्रीपेड पैक में डबल डेटा बेनिफिट और एक साल का Zee5 सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

पहले यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जाता था

Vodafone Idea ने अपने 449 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं जो इसे पहले से बेहतर रिचार्ज पैक बना देते हैं। इस नए प्रीपेड प्लान को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक वेबसाइट ने देखा था। पैक के नए बेनिफिट Vi की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर मौजूद हैं। Vi का 449 रुपये का प्रीपेड प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस पैक में पहले यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जाता था। मगर अब इस प्लान में यूजर्स को दोगुना डेली डेटा मिलेगा। यानी कि अब यह प्लान यूजर्स को रोजाना 4GB डेटा देगा। यह एक्स्ट्रा डेटा वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करने वाले लोगों के लिए और ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के काफी काम आएगा।

Zee5 OTT सब्सक्रिप्शन प्लान भी यूजर्स को देगा

इसके अलावा, Vi 449 प्रीपेड प्लान अब एक साल के लिए मुफ्त Zee5 OTT सब्सक्रिप्शन प्लान भी यूजर्स को देगा। Zee5 के सालाना पैक की कीमत 499 रुपये है। नया Vi रिचार्ज प्लान भी कंपनी के बाकी के प्रीपेड पैक की तरह ही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त डेटा और वीकली डेटा रोलओवर का ऑप्शन भी देता है। इस पैक में भी Vi Movies & TV ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। पहले की ही तरह, यह प्रीपेड प्लान सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी देता है। पैक की वैलिडिटी अभी भी 56 दिनों की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट