Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस कम्पनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा आफर, अपनी नॉर्मल साइकल देकर घर लाएं ई-बाइक

नई दिल्ली। प्रीमियम इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक्स की ब्रिटिश निर्माता कंपनी GoZero Mobility ने देशभर में अपनी तरह का पहला ‘स्विच’ प्रोग्राम शुरू किया है।

इस इनोवेटिव कैंपेन ‘स्विच’ को हर दिन एडवेंचर लेने के लिए शुरू किया गया है। इस कैंपेन के तहत ग्राहक किसी भी पारंपरिक साइकिल को ला कर इसे एक नई गोजीरो इलेक्ट्रिक बाइक के साथ बदल सकते हैं।

स्विच कैंपेन 10 जनवरी 2022 से शुरू है और ये 9 अप्रैल 2022 को खत्म होगा। इच्छुक लोग अगले तीन महीनों तक इसका फायदा उठा सकते हैं।

प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने वाली पॉपुलर ब्रिटिश कंपनी गोजीरो मोबिलिटी (GoZero Mobility) ने भारत में अपनी तरह का पहला ‘स्विच’ प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें ग्राहक किसी भी पारंपरिक साइकिल को नई गोजीरो इलेक्ट्रिक बाइक में बदलवा सकते हैं।

गोजीरो इस अनोखे ‘स्विच कैंपेन’ के जरिये लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक के प्रति आकर्षित करने के साथ ही आसान ट्रैवल ऑप्शन भी दे रही है। गोजीरो के स्विच कैंपेन के तहत किसी भी ब्रैंड की 7,000 से 25,000 रुपये के बीच की साइकिल पर फायदा दिया जा रहा है।
ऐसे उठाएं लाभ

गोजीरो स्विच अभियान के प्रमुख साझेदारों में इलेक्ट्रिक वन, सारथी ट्रेडर्स, ग्रीव्स ईवी ऑटोमार्ट और आर्येंद्र मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं, जो ग्राहकों को इस जबरदस्त ऑफर से आसानी से लाभ उठाने में मदद करेंगे। इस कैंपेन से देश के नॉर्थ, बेस्ट और साउथ रीजन में गोजीरो को अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

दरअसल, मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक-बाइक को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आम लोगों में पर्यावरण को लेकर बढ़ती चिंताओं ने ई-बाइक अपनाने के लिए जागरूकता और मांग को चरम पर पहुंचा दिया है। स्विच कैंपेन 10 जनवरी 2022 से शुरू है और यह 9 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा। इच्छुक लोग अगले तीन महीनों तक इसका लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट