Mradhubhashi
Search
Close this search box.

12 घंटे लॉकडाउन को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला, नाईट कर्फ्यू रहेगा जारी

CORONA

इंदौर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज अधिकारीयों की बैठक हुई, जिसमे कई बिंदुओं पर विचार किया गया हालांकि 12 घंटे का बंद लागू करने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया है। इस बारे में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि हमारी पूरी प्राथमिक्ता है कि उधोग किसी प्रकार से प्रभावित न हो, दरअसल इंदौर भोपाल सहित उन प्रमुख शहरों में जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं वहां 12 घंटे का बंद लागू करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा था । इस बारे में बुधवार दोपहर में अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया की रात 10 से सुबह 6 तक ही नाईट कर्फ्यू रहेगा।

बुधवार को फिर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बुधवार को दोपहर 12 बजे एक बार फिर सभी जिलों के कलेक्टरों, कमिश्नरों के अलावा मेडिकल कॉलेजों के डीन और सीएमएचओ से वीडियो के जरिए बात करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह बैठक के बाद यह साफ़ कर दिया कि नाईट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 6 तक की रखा जाएगा । सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सभी जिले के कलेक्टर को यह निर्देश दिए हैं कि माइक्रो कंटेंटमेंट जोंन भी बनाये जाये जिससे की संक्रमण न फेले ।12 घंटे के लॉकडाउन पर कलेक्टर सिंह ने साफ कर दिया कि औद्योगिक गतिविधि किसी प्रकार से प्रभावित नहीं होना चाहिए पिछले वर्ष 3 महीने के लॉकडाउन में काफी आर्थिक नुकसान का व्यापारी वर्ग व अन्य वर्गों को सामना करना पड़ा है। मास्क न लगाने वालों को लेकर यह साफ हो गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास में घूमते हुए दिखाई दिया तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। आगामी रंगपंचमी को लेकर भी यह साफ हो गया है कि शुक्रवार को आने वाले त्योहार पर भी सख्ती दिखाई देगी कोई भी व्यक्ति झुंड मैं नहीं घूम सकेगा और जुलूस की परमिशन पर भी पाबंदी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट