Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल में हटाया इस प्राचीन मंदिर का परिसर, लोगों ने किया विरोध

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के जूना महाकाल क्षेत्र के अति प्राचीन बाबा बाल हनुमान मंदिर के परिसर को बिना किसी पूर्व सूचना के जमींदोज कर दिया गया। यह पूरी कार्रवाई मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के नाम पर की गई जिसका विरोध शुरू हो गया है।

विकास के लिए तोड़ा मंदिर

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में बने बाबा बाल हनुमान मंदिर का परिसर कलेक्टर के आदेश पर तोड़ दिया गया। मंदिर में विकास कार्य चल रहा है, इसके लिए कई क्षेत्र को तोड़ा और हटाया जा रहा है। ऐसा ही अति प्राचीन बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर के सभा मंडप को विकास के नाम पर मंदिर प्रशासन ने बिना किसी पूर्व जानकारी दिए अचानक तोड़ दिया। मंदिर के पुजारी अंजनेय शर्मा ने मामले में विरोध जताते हुए घोर निंदनीय कार्य बताया है।

मंदिर तोड़ने पर विवाद

इस पूरे मामले में आरोप है कि विकास के लिए मंदिर के बाहर बहुत जगह है जहां पर प्रशासन चाहे जितना विकास कर सकता है, लेकिन प्राचीन और पौराणिक मंदिर को विद्वानों, साधु-संत और भक्तों के सामंजस्य के बिना तोड़ना एक तरह का घोर निंदनीय कार्य है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट