मास्क पर लिखा हुआ था 'I Stand With Farmers'
/

ग्रैमी अवॉर्ड्स में किसान समर्थक मास्क लगाकर पहुंची यह अभिनेत्री

लॉस ऐंजिलिस। भारत में चल रहे किसान आंदोलन की गूंज ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में भी सुनाई दी है। कनाडाई यूट्यूबर लिली सिंह इस प्रोग्राम में ऐसा मास्क लगाकर पहुंची, जिसके ऊपर लिखा था ‘I Stand With Farmers’।

यूट्यूबर लिली सिंह ने पहना था मास्क

पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में एंटी इंडियन ग्रुप भारत विरोध के लिए किसान आंदोलन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकिया ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 के दौरान नजर आया, जब भारतीय मूल की कनाडाई यूट्यूबर लिली सिंह किसान आंदोलन के समर्थन वाला मास्क लगाकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। उन्होंने जो मास्क लगा रखा था उसके ऊपर लिखा था, ‘I Stand With Farmers’।

फोर्ब्स की यूट्यूब सूची में है शामिल

ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन 14 मार्च को लॉस ऐंजिलिस में किया गया था। यूट्यूबर लिली सिंह ने ग्रैमी के रेड कार्पेट पर काले रंग का सूट पहन रखा था। लिली ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं जानती हूं कि अवॉर्ड शो की तस्वीरों को सबसे ज्यादा कवरेज मिलता है। यह लो मीडिया।’ गौरतलब है यूट्यूबर लिली सिंह की यूट्यूब वीडियो से सालाना कमाई करीब 50 करोड़ रुपये है।

फोर्ब्स ने यूट्यूब के बेताज बादशाह की सूची में लिली को तीसरा स्थान दिया था। भारत में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल नवंबर महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान विरोध स्वरूप धरने पर बैठे हुए हैं।