Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Third Wave: केरल ने बढ़ाई चिंता, देश में तीसरी लहर की आशंका?

Third Wave: कोरोना के भयानक कहर से गुजर चुके देश के लिए केरल से चिंताजनक खबरें आ रही है। केरल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केरल में रोजाना 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

24 घंटों में 116 रोगियों की हुई मौत

देश में सख्ती करते हुए कोरोना के बढ़ते कदमों को थाम दिया है, लेकिन केरल देशभर के लिए चिंता का सबक बन गया है। रोजाना मिलने वाले नए केसों में करीब 50 फीसदी इसी राज्य से आ रहे हैं। पिछले चार दिनों के कोरोना के आंकड़े पर यदि गौर करें तो रोजाना 20 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन केरल में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले आने के साथ 116 रोगियों की मौत हुई है।

संक्रमितों की संख्या हुई 33,70,137

केरल में संक्रमण की दर 13.61 फीसदी है, वहीं पूरे देश में कुल मिलाकर पिछले चार दिनों से लगातार 40 हजार से अधिक केस मिल रहे हैं। केरल सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है। मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है। वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 31,92,104 हो गई है। शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का एलान किया गया है। केरल में अब तक 2,70,49,431 नमूनों की जांच की गई है और प्रदेश में संक्रमण दर 13.61 फीसदी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट