Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Third Wave: IIT कानपुर का दावा, तीसरी लहर का असर होगा काफी कम, बच्चों पर होगा मामूली प्रभाव

Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर कोई खौफजदा है, क्योंकि दूसरी लहर ने देश में भयानक तबाही मचाई थी और लाखों लोगों को इसकी वजह से जान गंवाना पड़ी थी। अब IIT कानपुर का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी से काफी कमजोर होगी।

बच्चे रहेंगे सुरक्षित

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT-K) के कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर के मुकाबले कम खतरनाक होगी। उनका यह भी कहना है कि बच्चे यदि संक्रमित होंगे तो भी कोरोना का खतरनाक असर उनके ऊपर नहीं होगा। प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने सीरो सर्वे के नतीजे का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी तक यह देखा गया है कि बच्चों में जो संक्रमण सामने आया है वह कम असरदार है।

तीसरी लहर में आएंगे कम मरीज

बच्चों पर कोरोना के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी अच्छी होती है। यदि घर में बाकी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और बच्चे को कोई अन्य बीमारी नहीं है तो डरने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने अपनी स्टडी रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर के सितंबर में आने की संभावना है। इस दावे पर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से खतरनाक स्थिति नहीं होने वाली है। प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने कहा कि दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में कोरोना के आधे मरीज सामने आएंगे। बशर्ते कोरोना का कोई नया और घातक वैरिएंट सामने नहीं आए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट