Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तीसरा बड़ा सर्वेक्षण पोत इक्षक किया गया लॉन्च, बढ़ेगी नौसेना की ताकत

चेन्नई। भारतीय नौसेना की ताकत में और इजाफा हुआ है। दरअसल, आज चेन्नई के कट्टुपल्ली में दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लाइंग आॅफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली की उपस्थिति में सर्वे वेसल्स इक्षक को लॉन्च किया गया।

Ikshak Third Large Survey Vessel Built For The Indian Navy Was Launched -  Indian Navy: तीसरा बड़ा सर्वेक्षण पोत 'इक्षक' किया गया लॉन्च, समुद्र में बढ़ेगी  नौसेना की ताकत - Amar Ujala

भारतीय नौसेना के लिए बनाए जा रहे चार बड़े सर्वेक्षण पोत के प्रोजेक्ट के तीसरे पोत इक्षक की लॉन्चिंग मील का एक पत्थर साबित होगी। सर्वे वेसल्स इक्षक के नौसेना में शामिल होने के बाद समुद्री सुरक्षा की निगरानी में काफी मदद मिलेगी। साथ ही नौसेना की ताकत बढ़ाने वाला यह जहाज रक्षा तैयारियों को और मजबूती प्रदान करेगा।

Indian Navy Launches Second Survey Vessel 'Nirdeshak' [Photos]

स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित यह जहाज मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप बनाया गया है। इक्षक नाम का यह पोत सर्वे वेसल लार्ज परियोजना के तहत बनाए जा रहे चार जहाजों की श्रृंखला में तीसरा है। इसे भारतीय शिपबिल्डर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स और एल एंड टी ने मिलकर बनाया है। गौरतलब है कि इस श्रंखला का पहला बड़ा सर्वे पोत संध्याक था। जिसे बीते साल दिसंबर माह में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट