Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चोरों का पता लगाने वाले खोजी कुत्ते को उठा ले गए चोर

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में  चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसका एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब चोरों ने पुलिस विभाग का ही खोजी कुत्ता चोरी कर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। इससे कई पुलिस विभाग पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि अगर पुलिस अपना कुत्ता नही सभाल सकती तो फिर लोगो की सुरक्षा कैसे करेगी। पुलिस पर लग रहे सवालिया निशान के बीच कुत्ते चोरी पर अज्ञात पर किया मामला दर्ज कर लिया गया है।

बतादें कि यह मामला निवाड़ी जिले के ओरछा का है. यहां रात को डॉग मास्टर पुलिस के कुत्ते घुमाने निकला था। इस दौरान, वहीं पास से बारात भी निकल रही थी। पटाखे और ढोल नगाड़े की आवाज से कुत्ता विचलित हो गया और वह भाग गया। इसके बाद कुत्ते की तलाश शुरू कर दी गई। जब बहुत देर तक कुत्ता नहीं मिला तो एफआईआर दर्ज कराई गई और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.एक जगह सीसीटीवी कैमरे में कुत्ता नजर आया ।उसे कुछ लोगों ने पकड़ा और आराम से स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और कुत्ते की तलाश तेज कर दी. घेरा-बंदी करने के बाद आखिरकार कुत्ता और उसे ले जाने वाले मिल गए. पुलिस ने कुत्ता उठाने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट