Mradhubhashi
Search
Close this search box.

5 सिक्योरिटी गार्ड के बीच से चुराई 10 करोड़ की ज्वेलरी, बेहद शातिराना तरीके से की वारदात

नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में इस साल की सबसे बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार चोरों ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के माल पर हाथ साफ कर दिया।

अंजली ज्वेलर्स के शोरूम में हुई चोरी

हांलाकि दिल्ली पुलिस का इस मामले में कहना है कि फिलहाल चोरी किये गए गहनों का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन चोरी गए जेवरों की कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। चोरी की यह वारदात कालकाजी इलाके में मेन रोड पर अंजली ज्वेलर्स के का शोरूम में हुई है। ज्वेलरी का यह शोरूम देशबंधु कॉलेज के पास मे हैं और यहीं पर पुलिस चौकी भी स्थित है।

पड़ोस की बिल्डिंग से घुसे चोर

चोरों ने बहुत ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया। चोर पीपीई किट पहनकर मंगलवार देर रात ज्वेलरी के शोरूम के पास स्थित किसी दूसरी इमारत के ग्राउंड फ्लोर से घुसे और फिर छत के रास्ते 3-4 मकान छोड़कर शोरूम की इमारत में अंदर आ गए। बताया जा रहा है कि चोरी के वक्त शोरुम की सुरक्षा में 5 सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे लेकिन किसी को चोरी की भनक नहीं लगी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक संदिग्ध

पुलिस का कहना है कि शोरूम के मैनेजर ने बुधवार सुबह 11 बजे इस चोरी की जानकारी दी। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक, एक संदिग्ध सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट