///

बंदूक की दुकान से चोरों ने चुराई 12 बोर की दो बंदूकें

दोनों बंदूकों की कीमत 50 हजार से ज्यादा बताई जा रही है।

इंदौर। इंदौर के सियागंज बाजार स्थित एक बंदूक की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए दुकान के अंदर से 12 बोर की दो बंदूकें चुरा कर फरार हो गए दोनों की कीमत 50,000 रुपए से ज्यादा बतलाई जा रही है। वहीं दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उनको चोरी जानकारी लगी। घटना की सूचना लगते ही क्राइम ब्रांच की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची। आसपास लगे फुटेजों के आधार पर पुलिस चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

शटर उचकाकर दिया घटना को अंजाम

सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सियागंज बाजार में ताहिर बंदूक की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने दो बंदूके चोरी कर फरार हो गए। चोर मेन गेट का शटर उचकाकर दुकान के अंदर घुसे और 12 बोर की दो बंदूकें लेकर फरार हो गए। दोनों बंदूकों की कीमत 50,000 रुपए से ज्यादा बतलाई जा रही है। वहीं घटना की सूचना लगते ही क्राइम ब्रांच की टीम एफएसएल की टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

लगातार हो रही है चोरी की घटनाएं

पुलिस के लिए यह चोरी चिंता का विषय बनी हुई है। बंदूक चोरी करने वाले किसी घटना को अंजाम नहीं दे देवें, इसलिए पुलिस उनकी तलाश में जोर-शोर से जुट गई है। गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरों का आतंक काफी बढ़ा गया है। चोर लगातार मकानों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं।