Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1 दिसंबर से इन नियमों में हो रहा है बदलाव, जानिए कैसा रहेगा आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर

New Rules : 1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव हो गया है। इन नियमों का सीधा असर आम आदमी के बजट पर होगा। महंगाई से परेशान लोगों की जेब इन बदलावों से प्रभावित होगी। आज से LPG रसोई गैस सिलेंडर, आधार-UAN लिंकिंग, SBI क्रेडिट कार्ड, होम लोन में परिवर्तन हो रहा है। आइए जानते है कौनसे नियम आज से आपकी जिंदगी को प्रभावित करेंगे।

आधार UAN लिंक

यदि आपका पीएफ कटता है और आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है तो उसको 30 नवंबर तक आधार नंबर से जरुर लिंक करा दें। सरकार के निर्देशों के अनुसार 1 दिसंबर 2021 से कंपनियां सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों के ECR (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न) फाइल करेगी, जिनका UAN और Aadhar linking वेरिफाई हो चुका है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड

यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 1 दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदारी महंगी हो जाएगी। एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर अभी सिर्फ ब्याज देना पड़ता है, लोकिन 1 दिसंबर से प्रोसेसिंग फीस भी देना होगी।

गैस सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा की जाती है। इसके बाद नई कीमतें तय होती हैं। हर महीने की 1 तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नये रेट जारी किए जाते हैं।

होम लोन ऑफर्स

पिछले महीने फेस्टिव सीजन की वजह से अधिकतर बैंकों ने होम लोन के ऑफर्स के तहत कई छूट दिये थे। इनमें प्रोसेसिंग फीस में माफी और कम ब्याज दर आदि शामिल हैं। लेकिन अधिकांश बैंकों के ऑफर 30 नवंबर को खत्म हो रहे हैं। उदाहरण के लिए LIC हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर 30 नवंबर को ही खत्म हो रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट