Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत के सबसे स्वच्छ शहर में बारिश होते ही शुरु हो जाती है यह परेशानियां

सड़को पर भरा पानी

इंदौर. शहर में मानसून से पहले नगर निगम शहर में जलजमाव ना हो इसलिए वाटर लेवल को सामान्य करने के उद्देश्य से कई स्थानों को चिन्हित कर वहां की साफ-सफाई व अन्य कार्य कर रही हैं। ताकि शहर में जल जमाव की समस्या दूर की जा सकें।

हर वर्ष नगर निगम द्वारा मानसून से पहले जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए कई जद्दोजहद की जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी शहर के निचली बस्ती व अन्य कई स्थानों पर कई फीट जलजमाव की स्थितियां निर्मित होती हैं। पिछले दिनों हुई हल्की सी बारिश के कारण ही शहर के कई क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई थी, मानसून फिर शहर में दस्तक देने वाला है और नगर निगम फिर एक बार तैयारी की बात कह रही है देखना यह होगा कि पिछले दिनों जो नाला ट्रेपिंग की गई थी। उसका कितना असर शहर में जल जमाव की स्थिति पर देखने को मिलता है, क्योंकि कई नालों की ट्रेपिंग के तहत साफ सफाई की जा चुकी है नाले के पानी को रिसाइक्लिंग के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट