Mradhubhashi
Search
Close this search box.

2021 में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा, क्रिकेट की दुनिया में किया नाम रोशन

नई दिल्ली। 2021 में कोरोना के चलते खेल जगत से जुड़ी कई गतिविधियां रुकी रहीं, लेकिन क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने मुश्किल समय में भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। बायो बबल में रहते हुए इन खिलाड़ियों ने खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखा और अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। मोहम्मद रिजवान और एजाज पटेल जैसे खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। 2022 में भी सभी को इन खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यहां हम ऐसे ही 10 क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए 2021 का साल बहुत ही खास रहा है।

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए 2021 बहुत बेहतरीन साल रहा है। इस साल उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दो हजार से ज्यादा रन बनाए। वो क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भी रिजवान ने एक हजार से ज्यादा रन बनाए। वो पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कीर्तिमान रचा है। इस साल उन्होंने अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर भी कई रिकॉर्ड बनाए और टी-20 वर्ल्डकप में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

जो रूट

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के लिए भी यह साल बहुत ही खास रहा है। रूट ने इस साल टेस्ट में 62.69 के औसत से 1630 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और तीन अर्धशतक भी निकले। उनका सर्वोच्च स्कोर 1630 रन रहा। इस साल रूट ने एशियाई पिचों में भी कमाल की बल्लेबाजी की और कई दोहरे शतक भी लगाए। हालांकि कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा कुछ खास नहीं किया।

एजाज पटेल

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल इस साल दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए। उनसे पहले सिर्फ इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने ही यह कमाल किया था। एजाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में यह कारनामा किया। उन्होंने मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में सभी 10 विकेट लिए और उनका जन्म भी इसी शहर में हुआ था। मुंबई टेस्ट की एक पारी ने एजाज के लिए यह साल बेहद खास बना दिया।

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए भी 2021 का साल बहुत ही बेहतरीन रहा है। उन्होंने इस साल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 939 रन बनाए और रिजवान के साथ कई ऐतिहासिक साझेदारियां की। पाकिस्तान के लिए बाबर और रिजवान की जोड़ी सुपरहिट रही। इन दोनों टी-20 वर्ल्डकप में भी अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। बाबर इस साल पहले पाकिस्तानी कप्तान बने, जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में भारत को हराया। वहीं उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया।

ऋतुराज गायकवाड़

भारत के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने इस साल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश की। हालांकि अभी तक उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन ऋतुराज को आने वाले समय में मौका मिलना तय है। इस साल आईपीएल में उन्होंने 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। ऋतुराज चौथे बल्लेबाज बने, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में चार शतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा के लिए भी 2021 का साल बहुत ही शानदार रहा। रोहित ने इस साल भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की और विदेशों में जाकर ओपनिंग करते हुए रन बनाए। इसके अलावा उन्हें भारत की टी-20 और वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया। टेस्ट टीम में भी उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। रोहित 2013 से भारत की वनडे और टी-20 टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन 2021 में उन्होंने टेस्ट में भी कमाल किया।

वेंकटेश अय्यर

कोलकाता नाइटराइडर्स के आॅलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी 2021 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और भारतीय टीम में भी जगह बनाई। अय्यर को अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है। उन्होंने अपने शानदार खेल से शुरूआती 10 आईपीएल मैचों ही चयनकतार्ओं को प्रभावित किया और टीम इंडिया में जगह बनाई। हालांकि इसमें हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म का भी बहुत योगदान रहा। वेंकटेश अगर आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की कर सकते हैं।

हर्षल पटेल

आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए भी यह साल बेहद खास रहा है। हर्षल इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली और यहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल 2021 में 32 विकेट लेने वाले हर्षल इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उनसे पहले चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने भी एक सीजन में 32 विकेट लिए थे।

वनिंदू हसरंगा

श्रीलंका के लेग स्पिन गेंदबाज वनिंदू हसरंगा ने इस साल अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप के आठ मैचों में 16 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 5.20 की रही। वनिंदू मौजूदा समय पर आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। इस साल टी-20 वर्ल्डकप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। वो टी-20 वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल सिर्फ चार टेस्ट मैच में 525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 75 का रहा है। चार मैचों में उनके बल्ले से दो शतक भी निकले हैं। लाबुशेन गुलाबी गेंद से भी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट