भ्रष्टाचार का केंद्र बने छतरपुर आरटीओ में अब नहीं होगी दलाली, मृदुभाषी की खबर का असर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

भ्रष्टाचार का केंद्र बने छतरपुर आरटीओ में अब नहीं होगी दलाली, मृदुभाषी की खबर का असर

आरटीओ छतरपुर

छतरपुर. छतरपुर आरटीओ में दलालों का जमकर बोलबाला है। छतरपुर आर टी ओ में हर काम में दलालों का हस्तक्षेप है। यहां पर बिना दलाल कोई काम नहीं हो रहा है। लोगों से मनमाने ढंग से पैसे लिए जा रहे हैं। इसी को लेकर हमने पिछले दिनों खबरें चलाई थी।

जिसके बाद छतरपुर आरटीओ विक्रम जीत सिंह ने खुद सामने आकर स्पष्टीकरण दिया है कि आरटीओ सम्बंधित सभी कामों को ऑनलाइन कर दिया गया है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन फीस जमा कर सकते है। बहरहाल अब देखना होगा कि आरटीओ के इस आश्वासन के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता है या नहीं।  

मृदुभाषी न्यूज के लिए छतरपुर से ब्यूरो चीफ सचिन रुपौलिहा की रिपोर्ट