Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में आने वाले सप्ताह में 2 से 3 डिग्री तापमान की गिरावट होगी दर्ज

इंदौर। मध्यप्रदेश में सर्द का मौसम आकलन किया जा रहा है, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार आ रही गिरावट देखी जा रही आने वाले सप्ताह में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

प्रदेश में सर्द मौसम की अगवानी के साथ ही ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गई है, इसी कड़ी में मौसम विभाग के अधिकारी द्वारा मीडिया से चर्चा कर बताया गया कि अधिकतम तापमान 30 से लेकर 31 डिग्री तक बना रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान मैं भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और न्यूनतम तापमान संभवत 10 से 11 डिग्री के आसपास जाने की संभावना व्यक्त की है।

यह मौसम अरब सागर और बंगाल की खाड़ी मैं पश्चिम विक्षोभ से आने वाली सर्द हवाओं के कारण और उनकी तेज गति के कारण लगातार तापमान गिर रहा है। आने वाले 1 से 2 सप्ताह में यह तापमान 3 से 4 डिग्री नीचे जाने की संभावना है जो कि अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री तक बना रहेगा तो वही न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री पर रह जाता है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट