Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पत्रकार सुनील जैन के देहांत से अशोकनगर में छाई शोक की लहर

अशोकनगर। अपनी बेबाक शैली और समाचार को निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ प्रकाशित करने के लिए पहचाने जाने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का सोमवार की सुबह निधन हो गया। 53 वर्षीय पत्रकार जैन करीब दो साल से अस्वस्थ्य थे।

किशोर अवस्था से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। सन् 1992 में उन्होंने इंदौर से प्रकाशित नव-भारत से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बाद में ग्वालियर से प्रकाशित आचरण से जुड़ गए और इसके बाद कलाकार आखिर तक आचरण समाचार से जुड़े रहे।

इस बीच उन्होंने स्वयं भी एक साप्ताहिक समाचार पत्र गुना की धारा का प्रकाशन शुरू किया। अपनी बेबाक लेखन शैली के कारण जल्द ही इस  समाचार पत्र का लोगों को इंतजार रहता था। साल 1994 में अपने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर युवा पत्रकार संघ के बैनर तले शहर के विवेक टॉकीज में एतिहासिक कवि सम्मेलन का आयोजन कराया था जिसमें मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास और ओमपाल सिंह निडर ने भी शिरकत की थी।

समाज सेवा के क्षेत्र में भी स्व. कलाकार हमेशा सक्रिय रहे और जरूरतमंदों की मदद के लिए वे सदैव अगली पंक्ति में नजर आते थे। कलाकार के निधन पर समाज के हर वर्ग ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए व पठार स्थित मुक्तिधाम में उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट