Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छतरपुर के रजिस्ट्री ऑफिस में हुआ जमकर भ्रष्टाचार

छतरपुर। जिले के रजिस्ट्री ऑफिस में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आपको बता दे की रजिस्टार डाल चंद बाथम और जी एन चौरसिया सब रजिस्टार द्वारा रजिस्ट्री से संबधित कामों को लेकर अपने ही दफ्तर में मनमानी राशि वसूल कर रहे है।

जबकि रजिस्टार में रुपयों का नगद लेन देन निसेद हो चुका है। बावजूद इसके साहब टेबल के नीचे से रुपये ले रहे है। कई बार इसकी शिकायत के बावजूद भी अभी तक इन पर कोई जांच एवं कार्रवाई नहीं की गई है। यहाँ तक जब फोन पर वहां पर मौजूद लेख पाल से रजिस्ट्री कराने को लेकर बात की गई तो उन्होंने फोन पर ही पैसों की मांग की.जानकारी के मुताबित रजिस्टार साहब अपने ही कार्यालय में पदस्थ लेखपाल द्वारा गरीबों से पैसे एठने का काम कर रहे है. यहां तक की रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों की खुद ही निगरानी रख कर मनमानी राशि गरीबों से ले रहे है। रविवार को रजिस्टार ऑफिस चालू तो रहता है लेकिन रविवार के दिन यहां पर बड़े बड़े काम जो अवैध रजिस्ट्रियां है वो और उसके आलावा भी कई कार्य किए जा रहा है। लाखों रुपयों से भरे बैग रजिस्टार ऑफिस पहुंच रहे है। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।

छतरपुर से मनीष रुपैालिहा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट