Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में थी बड़ी वारदात की साजिश, 20 से अधिक बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन में बदमाश

उज्जैन. सावन माह में महाकाल मंदिर क्षेत्र में बडी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंची राजगढ की एक अंतराज्यीय गैंग को उज्जैन पुलिस ने पकड़ लिया है। गैंग के दो दर्जन से अधिक अपराधियों को पुलिस ने गिरफतार किया है, साथ ही यूपी और अन्य प्रदेश की टीम अपराधियों से पूछताछ करने के लिए उज्जैन पहुंच गई है। उज्जैन एसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

विश्वप्रसिध्द भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के चलते देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उज्जैन आ रहे है। ऐसे में बदमाशों द्वारा महाकाल मंदिर क्षेत्र में बडी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया जा रहा था। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में लूट डकैती और अन्य अपराधों को अंजाम देने के लिए राजगढ की एक अंतरराज्यीय गैंग की उज्जैन पहुंचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने लगातार गश्त और सर्चिंग की।

पुलिस ने महाकाल और नीलगंगा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक बदमाशों को पकडा है। यह बदमाश राजगढ जिले के थाना बोड़ा के रहने वाले है। सभी लोग उज्जैन के महाकाल मंदिर क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आए थे। फिलहाल यूपी और मध्यप्रदेश के दो जिलों की पुलिस इनसे पुछताछ कर रही है। इस पूरे मामले की खास बात यह है कि दो दर्जन आरोपियों में से 17 बदमाश हिस्ट्रीशीटर निकले है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट