Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मौसम का बदला मिजाज, जमकर बरसे बादल, ठंड के तीखे हुए तेवर

इंदौर। इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। गुरुवार सुबह से ही कई शहरों में बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। इंदौर में बादल छाए रहे और हलकी वर्षा हुई। वहीं मंदसौर में ओलावृष्टि हुई। ग्वालियर में तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर और उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज हुई।

उधर, राजगढ़ गुना और अशोकनगर में बुधवार शाम से अचानक आंवले के आकार के ओले गिरे। अशोकनगर जिले के डोंगरा, बामोरा, बांसाखेड़ी, सेमरा, रेपरी, करीला आदि गांवों में गरज के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि से सरसो धनिया सहित फसलों को नुकसान होने की आशंका है। यहां बुधवार रात्रि से शुरू हुई बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा।

इसलिए बदला मौसम

अफगानिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। हवा भी दक्षिण-पूर्वी चलने से मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छा गए हैं। पाकिस्तान से आई नम हवा का असर अभी 8 जनवरी तक रहेगा। इसके साथ ही एक और नया सिस्टम 4 से 5 दिन सक्रिय रहेगा। 8 जनवरी से इसी सिस्टम के कारण बारिश का होगी। यह 11 से 12 तक प्रदेश के कई इलाकों में पानी गिराएगा।

यहां हुई बारिश

गुना के कुंभराज में डेढ़ इंच, राघौगढ़, आरोन, मंदसौर के गरोठ, अशोक नगर के आंवरी में 1-1 इंच, सुवासरा, शामगढ़, भानपुरा, मल्हारगढ़, संजीत, धुंधड़का, सीतामऊ, कयामपुर, सिटी, अशोकनगर सिटी, ईसागढ़, चंदेरी, मुंगावली, शिवपुरी के पिछोर, बदरवास, करैरा, कोलारस, खनियाधाना, नरवर, पिपरसमा, सिटी, नीमच सिटी, मनासा, जावद, मरूखेड़ा, मुरैना के अंबाह, सिटी, पोरसा, जौरा, कैलारस, सबलगढ़, श्योपुर के विजयपुर, बड़ौदा, सिटी, वीरपुर, रतलाम, दतिया, विदिशा, आगर, भिंड, राजगढ़, ग्वालियर, उज्जैन, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, रीवा और खजुराहो में बारिश हुई है।

आज बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग की रिपोर्ट में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक इन संभागों के अलावा भोपाल सहित राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन और रीवा-सतना में भी बिजली चमकने व गिरने की आशंका है।

बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां

गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को एक तीव्र आवृत्ति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के आसार हैं। इसके असर से शुक्रवार को वर्षा की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी, ओले भी गिर सकते हैं। -पीके साहा, मौसम वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट