Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, जनता परेशान

बुरहानपुर. शहर के प्रमुख चौराहे जो अब जानलेवा साबित होने लगे है। इंदौर इच्छापुर स्टेट हाइवे के शनवारा चौराहा पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए, जिनकी वजह से हादसे की स्थिति बनी रहती है।

बुरहानपुर शहर में आते है गड्ढो का दौर भी शुरू हो जाता है। शनवारा चौराहा हो या फिर सिन्धी बस्ती बाय पास या बस स्टैंड, सभी तरफ गड्ढो से जनता परेशान है, अब तो हालत ये हो गए है लोगों को ये समझना भी मुश्किल हो गया है, की गड्ढो में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे। हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे, गड्ढो की रही कसर साइड पटरी ने पूरी कर दी है। साइड पटरी भी खराब हो गई है, इन पर से भी कई बार लोग गिर कर घायल हुए साथ ही कई लोगों की जान भी चली गई।

गड्ढो के कारण बड़े वाहन भी गड्ढो मे जाकर पलट जा रहे है, वही जिम्मेदार चूक विभाग का भी इस ओर ध्यान नहीं है। विभाग के पास कई शिकायते भी पड़ी लेकिन इस पर विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया, अब जनता परेशान है की करें तो क्या करें। शिव सेना के इंदौर प्रमुख आशीष शर्मा ने प्रशासन से मांग की है की जानलेवा गड्ढो को जल्द जल्द भरे जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट