Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सोने से बना दुनिया का पहला होटल! टॉयलेट-बाथटब-सिंक सब सोने से बने…

वियतनाम की राजधानी हनोई में बना होटल चर्चा में है, कारण है इसका पूरी तरह सोने का बना होना. इस होटल में बने टॉयलेट भी सोने के हैं. होटल के बाथटब, लैम्‍प और दीवारें भी सोने से निर्मित हैं. होटल में कमरे की बुकिंग की शुरुआत 9 हजार रुपए से होती है.

This Is The World First Gold Plated Hotel In Vietnam

Dolce by Wyndham Hanoi Golden Lake नाम का यह होटल वियतनाम की राजधानी हनोई के उत्‍तर में मौजूद है. इस होटल में जो भी व्‍यक्ति रुकता है, वह खुद में शाहीपन महसूस करता है. इस फाइव स्‍टार होटल से पूरे शहर का शानदार नजारा देखा जा सकता है. ‘डेलीस्‍टार’ की रिपोर्ट में बताया गया कि इस होटल में रेस्‍टोरेंट, फिटनेस सेंटर, बार, लॉन्‍ज और बिजनेस सेंटर जैसी अत्‍याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा 24 घंटे करेंसी चेंज की सुविधा और रूम सर्विस की सुविधा भी मिलती है.

सोने से बने इस होटल में आपको चम्मच से लेकर लेकर टॉयलेट सीट तक हर चीज़ सोने  की ही मिलेगी

होटल के जो कमरे हैं, उनके अंदर सोने के बाथटब, सोने के सिंक, सोने के टॉयलेट और शीशे पर सोने की फ्रेमिंग है. इस होटल के जो कर्मचारी हैं वह अंग्रेजी समेत 6 भाषाएं बोलते हैं. इस होटल को लेकर कई यूजर्स ने TripAdvisor पर जमकर तारीफ की.

World's first hotel made of gold, from rooms to toilet seats are also gold  | अजब- गजब: ये है सोने से बना दुनिया का पहला होटल, कमरों से लेकर टॉयलेट सीट  भी

एक यूजर ने लिखा कि यह होटल वाकई शानदार है और आपके सपनों को पूरा करता है. यहां सब कुछ सोने का है और बेहद मनमोहक है. होटल की सर्विस और खाना भी लाजवाब है.एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि यह होटल 24 कैरेट गोल्‍ड प्‍लेटेड है. इसकी इंटीरियर डिजायन देखने लायक है. इस होटल के हर कोने की फोटो क्लिक की जा सकती है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट