Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुनिया देख रही है भारत का दम, राजपथ पर सांस्कृतिक प्रस्तुति, 15 राज्यों की 26 टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली। आज पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर साल की तरह राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में देश की ताकत और संस्कृति की एक भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है।

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे।

नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पहुंचे और वहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी गई।

गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भी भाग लिया. साथ ही सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी अपना दम दिखाया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं।

गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली पुलिसका दस्ता भी नजर आया. इस दस्ते ने ‘दिल्ली पुलिस’ की धुन पर मार्च पास्ट किया. इस दल की अगुवाई एसीपी विवेक भगत ने की।

गुजरात की झांकी में दिखी गुजरात के आदिवासी आंदोलनकी थीम

गुजरात की झांकी ‘गुजरात के आदिवासी आंदोलन’ की थीम को प्रदर्शित करती है. झांकी का अगला भाग आदिवासियों के पूर्वजों की स्वतंत्रता संग्राम की आत्माओं का प्रतिनिधित्व करता है.

परेड में उत्तराखंड की झांकी

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दर्शाया गया है.

परेड में दिखी मेघालय की झांकी

परेड में मेघालय की झांकी दिखाई गई. इस झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और कई बांस के उत्पादों को बुनते हुए दिखाया गया है.

भारतीय नौसेना की झांकी ने मोह लिया मन

राजपथ पर गणतंत्रा दिवस की परेड में भारतीय नौसेना की झांकी ने हिस्सा लिया. भारतीय वायु सेना की झांकी ने ‘भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन’ विषय को प्रदर्शित किया, जिसमें मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अश्लेषा रडार और राफेल विमान के स्केल-डाउन मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस का दस्ता भी आया नजर

गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली पुलिस का दस्ता भी नजर आया. इस दस्ते ने ‘दिल्ली पुलिस’ की धुन पर मार्च पास्ट किया. इस दल की अगुवाई एसीपी विवेक भगत ने की.

परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी लिया भाग

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.

दुनिया देख रही है भारत की ताकत

गणतंत्र दिवस परेड की पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी है. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है.

दिखाई जा रही हैं कुल 25 झांकियां

राजपथ पर इस साल कुल 25 टैब्लो यानी झांकियां दिखाई दे रही हैं, जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश, 09 केंद्रीय मंत्रालय और विभाग, दो डीआरडीओ, एक वायुसेना और एक ही नौसेना की शामिल हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पर परेड की सलामी ले रहे हैं. परेड में इस ‌साल भारतीय सेना की ताकत तो दिखाई देगे ही साथ ही 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले विंटेज टैंक और तोप भी दिखाई देंगे।

पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे।

पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले विंटेज टैंक और तोप भी दिखाई देंगे

राजपथ पर परेड में सबसे पहले पीटी-76 और सेंचुरियन टैंक आएंगे, जिन्होनें 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना की धज्जियां उड़ा दी थी. ये विंटेज टैंक अब सेना के जंगी बेड़ा का हिस्सा नहीं है और खासतौर से म्यूजयिम से परेड के लिए बुलाया गया है. हाल ही में देश में ’71 के युद्ध की स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया गया था. इसके अलावा 75/24 विंटेज तोप और टोपैक आर्मर्ड पर्सनैल कैरियर व्हीकल भी परेड का हिस्सा होगी. 75/24 तोप भारत की पहली स्वदेशी तोप थी और 1965 और 1971 के युद्ध में हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट