Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज से लागू हुआ मध्यप्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठक होंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से अब तक विधान सभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 858 एवम् आतरांकित प्रश्न 774 , कुल 1632 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की 5, अशासकीय संकल्प की 16 , शून्यकाल की 67 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।04 विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पंचदश विधानसभा का यह त्रयोदश सत्र होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट