Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा, भोपाल में जश्न का माहौल

भोपाल। कोरोना के खिलाफ़ जंग में देश ने आज 100 करोड़ वैक्सीन डोज का लक्ष्य हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद भारत सौ करोड़ वैक्सीन लगाने वाला पहला देश बन गया है। राजधानी भोपाल में गुरुवार को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा होने के बाद स्वास्थ विभाग के साथ जिला प्रशासन ने शहर के कैलाश नाथ काटजू अस्पताल को दुल्हन की तरह सजा कर अलग अंदाज में जश्न मनाया। इस मौके पर कलेक्टर अविनाश लवानिया और भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान कर हौसला अफजाई की।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना से जंग के खिलाफ दिए गए संदेश के बाद ही यह लक्ष्य को पार करना संभव हो पाया है। कलेक्टर लवानिया ने कहा कि पीएम मोदी का संदेश स्पष्ट होने के चलते जनप्रतिनिधियों के अलावा सामाजिक संगठन व हेल्थ वर्करों ने दिनरात मेहनत कर लोगो को मोटिवेट किया जिसका फल यह है कि आज हम पूरे भारतवर्ष में 100 करोड़ के लक्ष्य को पार कर गए हैं। वही सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहां की आज देशभर में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में भी प्रथम डोज को शत-प्रतिशत लगा चुके हैं वहीं द्वितीय डोज भी 50 प्रतिशत आंकड़े को छू गया हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए लेकिन बेहद ही कम समय में भारत ने टीकाकरण का रिकॉर्ड बना दिया है। भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर दुनिया के सामने मिसाल पेश कर दी है। बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कई विकसित देशों से भी ज्यादा है। 100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा करने पर तमाम नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश ने इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने डाक्टरों, और नर्सों का आभार व्यक्त किया है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट