Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस शहर में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों की दुकान होगी सील

दुकानें सील

इंदौर. जिला प्रशासन व अन्य कई विभागों द्वारा रेसिडेंसी कोठी पर बैठक आयोजित कर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जाने सहित अन्य कई मुद्दों पर अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। कलेक्टर का कहना है कि आने वाले दिनों में केवल वही लोग काम कर पाएंगे जिन्हें वैक्सीन लगवा चुके हैं।

इंदौर में वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से लगवाए जाने को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग हर मुमकिन कोशिश करने में जुटा हुआ है। शहर को जिस तरह से राहत दी गई है उस पर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि शहर में भले ही राहत दी गई हो लेकिन सभी व्यापारी को जागरूक होने की आवश्यकता है। अभी भी रोजाना 10 हजार जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे है जिनमें से कुछ संक्रमित मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। जब तक यह आंकड़ा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो तब तक हमें पूरी तरह से सावधानी रखनी होगी। यदि कोई भी व्यापारिक संगठन इस सतर्कता को लेकर लापरवाही बढ़ता है तो उस बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट