Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नकली पुलिस को असली पुलिस ने इस तरह दबोचा

इंदौर। शहर के रावजी बाजार पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो नकली पुलिस बनकर लोगों से पैसे ऐठ रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खुद को बताया ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया का होना

दरअसल देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मोती तबेला में रहने वाले युवक के घर तीन पुलिसकर्मी पहुंचे हैं,जो खुद को क्राइम ब्रांच का बता रहे हैं। सूचना के आधार पर जब पुलिस पहुंची तो इन तीनों आरोपियों से जब इस बात की तस्दीक की गई तो इन्होंने खुद को ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया का होना बताया। तीनों आरोपी फरियादी से पैसों की मांग कर रहे थे।

मामला रावजी बाजार थाना इलाके के मोती तबेला इलाके में ननहक कुमार का बैग बनाने का काम करते है । बिहार में बाढ़ आने के कारण वो अपने साले को इंदौर लेकर आ गए थे। शुक्देरवार र रात अपने 14 वर्षीय साले के साथ घर के अंदर बैग बनाने का काम कर रहे थे ।तभी आरोपी महेश पिता नत्थू सिंह निवासी पंचशील नगर, जितेंद्र पिता उदयराम कपूर निवासी खंडवा रोड और शक्ति पिता महेंद्र सिंह ठाकुर निवासी पंचशील नगर फरियादी के घर के अंदर दाखिल हु । उन्होंने खुद को पुलिस कर्मी बताया और ननहक पर आरोप लगाया कि वह नाबालिग से काम करवा रहा है। मामला निपटाने के एवज में 4 हजार मांगे। ननहक का कारखाना जिस मकान में है उसने उस मकान मालिक को पूरी जानकारी दी। मकान मालिक ने यह बात अपने मीडियाकर्मी लाला शाहबुद्दीन को बताई तो वह मौके पर पहुंचे।

आरोपियों से जब उनके पुलिसकर्मी होने का सबूत मांगा गया तो वह इधर-उधर की बातें करने लगे, तुरंत पुलिस को खबर की गई। रावजी बाजार पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से मानवाधिकार आयोग और एंटी करप्शन के मिलते जुलते नाम के फर्जी संस्थाओं के कार्ड भी मिले हैं। बताया जा रहा है आरोपियों ने कई लोगों के साथ इसी तरह से डरा धमका कर वसूली भी की है। उनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए यशवंत पवार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट