Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निमग की लापरवाही की सजा भूगतेगी जनता, 203 स्थानों में फिर भरेगा बारिश का पानी!

इंदौर। शहर में बीते साल पौन इंच बारिश में डूबे इंदौर को इस बार भी बरसात में खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। एक साल में अफसर 251 में से सिर्फ 48 स्थानों को ही दुरुस्त कर पाए हैं, जहां पिछली बार बारिश का पानी भरा था। 203 स्थान ऐसे हैं, जहां न तो स्टॉर्म वाटर लाइन डाली है और न ही अन्य इंतजाम किया है।

पिछले साल इदौर के कई स्थानों पर जलजमाव हुआ था जिससे उस क्षेत्र के रहवासी खासे ही परेशान हुए थे। निगम ने पिछली बार की लापरवाही बरते हुए मात्र 18 जगह स्टॉर्म वाटर लाइन व 6 जगह रोड बनी। 22 स्थानों पर लाइन की सफाई हुई है। चंद्रभागा, कलेक्टर चौराहा, पलसीकर, सिंगापुर अंडरपास सहित 203 स्थानों पर पहले जैसी स्थिति है। गौरतलब है की पिछले वर्ष सयाजी के पास पूरी बारिश पानी जमा रहा था। निगम ने पिछली बारिश के बाद 4 इंच मोटी परत से डामर सड़क बनाई थी। तब यह दावा किया गया था कि यहां पानी नहीं भरेगा। अभी तो बारिश आई नहीं है और दो दिन पहले सिर्फ ड्रेनेज ओवर फ्लो होने से यहां यह स्थिति बन गई थी।

पूरे मामले को लेकर जब निगम आयुक्त प्रतिभा पाल से बात की तो उनका कहना है की नगर निगम ने मानसून की तैयारी शुरू कर ली है। निगम आयुक्त ने माना की जलजमाव वाले 120 क्षेत्र चिन्हित किए गए है, इनमे से 25 जगहों पर स्थाई इंतजाम किया गया ह। हालांकि कई ऐसे क्षेत्र है जहा परमानेंट व्यवस्था नहीं की जा सकती है, इसी के चलते नालियों के दवरा ही बारिश के पानी को निकला जाएगा। लगातार नगर निगम बारिश के पानी के चलते शहर में जलजमाव न हो उसको लेकर नगर निगम लगातार काम कर रहा है।

बहरहाल शहर में पिछली बार महज पौन इंच बारिश में शहर की सड़के तालबो में परिवर्तित हो गई थी, जिसके बावजूद निगम ने मानसून के पहले कि क्षेत्रों में जल निकासी को लेकर कोई उचित कार्य नहीं किए है, जिसका खामियाजा शहर की जनता को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट