Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज कैबिनेट की बैठक में आएगा श्री रामचंद्र गमन पथ न्यास गठन का प्रस्ताव

आज कैबिनेट की बैठक में आएगा श्री रामचंद्र गमन पथ न्यास गठन का प्रस्ताव

रामचंद्र गमन पथ – भगवान श्रीराम वनवास में जहां से गुजरे, उन रास्तों की विकास करेगी सरकार

रवि शर्मा/ भोपाल-चुनाव के पहले सरकार ने श्रीरामंचद्र गमन पथ न्यास के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। 4 मई यानी गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव आएगा। इसके साथ ही इस काम में तेजी आएगी। भगवान श्री राम वनवास के समय प्रदेश में जिन रास्तों से होकर गुजरे, प्रदेश सरकार उनका विकास करेगी।

न्यास के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, जबकि इसके मुख्य कार्यपालन अधिकारी संचालक संस्कृति होंगे। न्यास द्वारा विकास कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के साथ ही आध्यात्मिक और सांस्कृतिक डेवलपमेंट के लिए सुझाव भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कृषक उत्पाद संगठन का भी गठन किया जाएगा।

इसमें उत्पाद की खरीदी, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एफओपी बनेंगे। इन्हें सरकार 18 लाख की वत्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा एजेंडे में ई-नगर पालिका 2.0 का प्रस्ताव भी शामिल है। इसमें जनता को नगर पालिका की सेवाएं वाट्सएप पर मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट