Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैंसर, शुगर सहित कई बीमारियों की दवाओं के दाम घटे, पैरासिटामोल का रेट भी हुआ कम

नई दिल्‍ली. दुनियाभर में कैंसर के मामले हर साल बढ़ रहे हैं. गैर संक्रामक बीमारियों में कैंसर से सबसे ज्यादा मौतें होते है. दुनियाभर में होने वाली हर छठी मौत इसके कारण ही है. लोगों को कुछ राहत देने के लिए सरकार ने कैंसर समेत कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम 40 फीसदी तक घटा दिए हैं. इसके तहत जरूरी दवाओं की सूची में आने वाली 119 दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी गई है. इससे कैंसर, फीवर, डायबिटीज, समेत कई डिजीज की कीमत 40 प्रतिशत तक कम हो गई है.

Formulating the Best Approach for Tablets

नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी की बैठक में इस सूची में शामिल 119 तरह के फार्मूलेशन वाली दवाओं की अधिकतम कीमत प्रति टेबलेट-कैप्सूल तय की गई है. जिन मुख्य दवाओं की कीमतों में कमी गई है उनमें बुखार की दवा पैरासिटामोल, मलेरिया के इलाज में काम आने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट