Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस जिले के लोगों ने गणेश उत्सव मनाने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

बुरहानपुर। इस माह से समस्त सनातन धर्म के त्योहारों का प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमे गणेश उत्सव भी विशेष रूप से प्रारम्भ होंगे। विगत 2 वर्ष से कोरोना काल के चलते यह उत्सव उल्लास पूर्वक नहीं मनाया जा सका। लेकिन अब कोरोना के केस काफी कम हो गए है। इसी कडी में बुरहानपुर के लोगों ने गणेश उत्सव आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति की मांग की।

बतादें कि कोरोना के बाद अब हाट बाजार खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, शादी ब्याह भी विधिवत रूप से प्रारम्भ हो चुके है, जिसमें बाकायदा अनुमति भी दी जा रही है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों की बैठके रैली के लिए भी काफी भीड़ के साथ अनुमति प्रदान की जा रही है।

धार्मिक उत्सव की बात आती है तो प्रशासन को इससे तकलीफ होती है

गणेश उत्सव समिति के सदस्य अजय रघुवंशी ने बताया की जब धार्मिक उत्सव की बात आती है तो शासन प्रशासन को इससे तकलीफ हो जाती है। यह बात ज्ञापन के माध्यम से कही गई है। साथ ही ज्ञापन में लिखा गया कि हम आपसे मांग करते हैं कि जिस प्रकार प्रत्येक कार्य के लिए अनुमति दी जा रही है। वैसे ही गणेश उत्सव को भी मनाने की अनुमति दी जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट