Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शरीर के सभी ऑर्गन फेल होने से मरीज की हुई मौत, हॉस्पिटल पर लगे गंभीर आरोप

उज्जैन। उज्जैन के लालबहादुर शास्त्री मार्ग स्थित देशमुख हॉस्पिटल का एक मामला सामने आया है, जिसमें अधिक रूपये वसूलने की मंशा से अस्पताल प्रबंधन ने मरीज का ऑपरेशन कर डाला। ऑपरेशन के बाद मरीज के सारे ऑर्गन फेल हो गए और उसकी मौत हो गई, मृतक के परिजन का आरोप है कि अधिक रूपये वसूलने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन किया था।

परिजन भारत धाकड़ ने बताया कि 28 अक्टूबर को मीना धाकड़ की तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें देश मुख अस्पताल भर्ती कराया था, जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर में मरीज का चेकअप किए बिना ऑपरेशन करने का बोल दिया, और कहां की ऑपरेशन में करने में देरी हुई तो मरीज की स्थिति और बिगड़ जाएगी,

जिसके जिम्मेदार हम नही होंगे। इस परिस्थितियों में मेरे द्वारा तुरंत रूपये जमा किए गए और अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑपरेशन के लिए दस्तावेजाें पर साइन करा लिए, मैने ड्यूटी डॉक्टर से पूछा की बीमारी क्या है तो डॉक्टर ने जवाब दिया की अभी ऑपरेशन करना जरूरी है बीमारी के बारे में बाद में बात करेंगे।

ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ी तो इंदौर बॉम्बे अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मरीज का मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजनों के आरोपों की जांच फिलहाल कर रही है, जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट