विपिन जैन/बडवाह – नगर के अधिष्ठाता देव माने जाने वाले भगवान नागेश्वर की पालकी यात्रा 14 अगस्त को निकलेगी. यह सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रमों में एक इस पालकी यात्रा को लेकर नगर में पिछले एक माह से आयोजक समिति नगर हिंदू संगठन द्वारा तैयारी की जा रही है। यात्रा के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे पुलिस थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें एसडीम प्रदीप सोनी, एसडीओपी विनोद कुमार दीक्षित, थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,तहसीलदार शिवराम कनासे सहित नगर हिंदू संगठन एवं नगर के प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए।बैठक में एसडीओपी विनोद दीक्षित ने कहा की शिव त्याग की प्रतिमूर्ति है ।
उन्होंने लोक कल्याण के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया।साथ ही स्वयं जहर पीकर सभी को सुरक्षित किया।ऐसे त्यागी शिव के उत्सव में किसी भी प्रकार का किसी को कष्ट नही देना है।इसी सोच के साथ हम सभी को इस पालकी यात्रा में सम्मिलित होना चाहिए।इस दौरान मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज ने कहा कि इस वर्ष भी मुस्लिम अंजुमन कमेटी द्वारा पालकी यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के रितेश कौशल ने प्रशासन से अपील की मौलाना आजाद मार्ग,गोपालपुरा रोड पर कई स्थानों पर ओटले पर ही मीट की दुकान खुल गई है।
यह दुकानों के सामने से महिलाएं आरती की थाल लेकर पालकी यात्रा में पहुंचती है।ऐसे में इसे लेकर उचित कार्रवाई प्रशासन द्वारा करना चाहिए। साथ ही सड़कों पर गायों का जमावड़ा भी है।छोटे,बड़े वाहनों से टकराकर गाय घायल भी हो रही है।ऐसे में इनको हटाकर प्रशासन इन्हे दुर्घटना से बचाए।इस अवसर पर नगर के समस्त प्रबुद्धजन,गणमान्य नागरिक एवम जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सेंगर ने किया
एमजी रोड दुरुस्त करने की अपील–आयोजन समिति के सदस्य भुवनेश सेंगर ने पालकी यात्रा के आयोजन को लेकर संपूर्ण जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी।उन्होंने बताया की पालकी यात्रा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। सड़क पर तो लोगों का लवाजमा रहता ही है।लेकिन सड़क के दोनों और बने ओटलों पर भी बड़ी संख्या नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से आई महिलाएं। इस पालकी यात्रा के दर्शन करने के लिए पहुंचती है।
चूंकि वर्तमान में एमजी रोड पर दोनों और नाली निर्माण कार्य चल रहा है।हमारा नगरपालिका से निवेदन है,इस नाली निर्माण के कार्य को पूर्ण रूप से व्यवस्थित कर दिया जाए।ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।सड़क के दोनों ओर गड्डों को समतल कर दिया जाए।पुलिस विभाग यात्रा रूट पर खड़ी होने वाली गाड़ियों की पार्किंग और करवाने में सहयोग करें।हाल ही में सीवरेज लाइन का कार्य चल रहा है।इसके चलते भी सड़क पर कई स्थानों पर खुदी हुई है।इन्हें भी पालकी यात्रा के पहले समतल करने का कार्य नगर पालिका द्वारा करवाए जाएं।इसके अलावा यात्रा मार्ग पर कई घरों के निर्माण कार्य भी हो रहे हैं।
जिनका मटेरियल भी सड़क पर पड़ा है।जिसे हटाने के लिए भी नगरपालिका का सहयोग चाहिए। समिति अध्यक्ष पवन सिंघल ने कहा कि यात्रा रूट पर प्रकाश व्यवस्था करवाई जाए।साथ में उपस्थित विद्युत कंपनी के कनिष्ठ अभियंता संदीप पाटिल से निवेदन किया की इस दिन विद्युत कटौती न हो।