Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Atal Bihari Vajpayee की चौथी पुण्यतिथि पर देश कर रहा नमन, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। आज यानी मंगलवार को, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि है। इस खास दिन पर पूरा देश आज उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं आज दिन की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और PMनरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें सदैव अटल स्मृति जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है। बतादें कि 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हो गया था। उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला।

सीएम योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र हेतु सदैव आदर्श मानक रहेगा।

भारत के पूर्व पीएम वाजपेयी हिंदी में संयुक्त राष्ट्र विधानसभा में भाषण देने वाले पहले विदेश मंत्री भी थे (Atal Bihari Vajpayee Political Journey). 4 अक्टूबर, 1977 को उन्होंने जब हिंदी में भाषण दिया, तो यूएन तालियों से गूंज उठा था.

कविता तथा सादगी के बीच गुजरा जीवन
अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के बटेश्वर में था, हालांकि उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था.  ग्वालियर के ही विक्टोरिया कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की. उनके पिता का नाम श्री कृष्ण वाजपेयी था, वह एक स्कूल मास्टर और कवि थे. उनके पूरे जीवन पर नजर डालें तो वो राजनीति, कविता तथा सादगी के बीच गुजरा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट