Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वार्ड क्रमांक 80 के रहवासियों से मिली निगमायुक्त खाली पड़ी जमीन पर बनवाएंगी गार्डन

इंदौर। शहर स्वच्छता में पांचवी बार नंबर पर काबिज रहा है, जिसके बाद नगर निगम बड़े हर्ष उल्लास से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगा हुआ है। वार्ड 80 के रहवासियों के अनुग्रह पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अनुपयोगी पड़ी भूमि को रहवासियों की सुविधाओं के हिसाब से निर्माण करने की कवायद शुरू की गई है।

इंदौर के वार्ड क्रमांक 80 में निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व पार्षद बलराम वर्मा ने क्षेत्र के रहवासियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की कई सुख सुविधाओं को लेकर चर्चा की। रहवासियों के कहे अनुसार विज्ञान नगर के नजदीक खाली पड़ी जमीन का निगम आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ दौरा किया गया और उस अनुपयोगी भूमि को उपयोगी बनाने के लिए वहां पर एक सुंदर गार्डन, योगा सेंटर और बच्चों के लिए लाइब्रेरी हाउस बनाने की घोषणा की है।

इस कार्य को क्रियान्वित करने के लिए पूरा मैप तैयार किया गया है, जिससे वार्ड क्रमांक 80 के निवासियों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें एक सुंदर गार्डन मिल सकेगा।  इस सराहनीय पहल के लिए निगमायुक्त को सभी रहवासियों ने धन्यवाद दिया।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट