/

चोरी की कार से घूम रहे थे बदमाश ,क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को दबोचा

इंदौर। कार चोरी के बाद उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश कार बेचने के फिराक में थे। दोनों ने कार को किला मैदान क्षेत्र से चोरी करना कबूला है। टीम ने जब्त कार का मूल नंबर पता लगाया है।

एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपी अभय (23) पिता सुनील गुप्ता निवासी अमृतधाम एलआईजी चौराहा और सूरज (29) पिता विष्णु तरवलिया निवासी जगजीवनराम नगर एमआईजी को कार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की स्वीफ्ट डिजायर कार लेकर बाणगंगा क्षेत्र में संदिग्ध घूम रहे हैं। उनकी कार का नंबर (एमपी 09 सीएम 4055) है। दोनों उक्त कार को बेचने के फिराक में है। टीम ने दोनों को पकड़ कर कार जब्त की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने उक्त कार नर्मदा ब्लॉक के सामने किला मैदान से चोरी की है, जिसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर (एमपी 09 टीए 6545) है। बाणगंगा थाने में उक्त कार के चोरी के संबंध में प्रकरण दर्ज है। आरोपियों ने कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाने की बात कबूली है। कार और आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए बाणगंगा पुलिस के सुपुर्द किया है। दोनों से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ जारी है।