Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गरीब परिवार को बेरहमी से मारकर बदमाशों ने घर पर किया कब्जा

उज्जैन। शहर के तराना में मकान का सौदा करने के लिए एग्रीमेंट करने के पहले कुछ लोगों ने तराना में किसान परिवार को पीटपीटकर लहुलुहान कर दिया। आधे घंटे तक पूरे परिवार को बेरहमी से पीटने के बाद हमलावर कट्टे के दम पर अनुबंध पर साईन करवाकर ले गए। घायलां को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है।

उज्जैन के तराना स्थित ग्राम नाटाखेड़ी की यह घटना है। यहां का निवासी चौकीदार सिद्धू मालवीय अपना एक मकान बेचना चाहता था। जिसे ज्ञानसिंह गुर्जर ने खरीदने की इच्छा जाहिर की। बुधवार को सिद्धू के छोटे भाई प्रकाश ने मकान के सौदे की बात भगवान सिंह नायक से कर ली। जानकारी मिलते ही रात करीब 10.30 बजे ज्ञान सिंह भाई संजू व कुछ बदमाशों को लेकर सिद्धू के घर पहुंचा और पत्थर फेंकने लगा।

सिद्धू के बेटे मनोहर ने रोकने का प्रयास किया तो उस पर लाठी लेकर टूट पड़े। उसकी चीख सूनकर सिद्धु, मां लीलाबाई, चचेरा भाई नीलेश व मनोहर पिता जयराम बचाने आए तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया। घटना में गंभीर चोट आने पर सिद्धू, लीलाबाई और अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का पता चलते ही भारतीय बलाई महासभा पदाधिकारी धर्मेंद्र सोलंकी अस्पताल पहुंचे।

वहीं एडिश्नल एसपी डॉ रविंद्र कुमार ने दो आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट की बात कही है। फिलहाल यह घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। डॉक्टर की क्यूरी के बाद गंभीर चोट होने पर 307 की धाराएं बढ़ाई जाएगी।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट