Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रभारी मंत्री ने खुद की नाली साफ, विरोध जताकर सीएमओ को पहनाई माला

अशोकनगर। मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जामंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का अशोकनगर शहर में दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद नगर भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें नाली में गंदगी दिखाई दी जिसे वे खुद ही साफ़ करने लगे।

दरअसल अशोकनगर के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री तोमर ने माता मंदिर स्थित राशन दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने दुकान पर अन्न उत्सव योजना की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद जैसे ही वे विदिशा रोड की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में उन्हें खुली डीपी दिखाई दी जिसमें बारिश के दौरान तार खुले हुए थे जिसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर विद्युत विभाग के डी.ई श्रवण पटेल को इस लापरवाही को देखते हुए फूलों की माला पहनाई और हिदायत देते हुए कहा कि यह पहली बार माला पहनाई गई है। लेकिन दूसरी बार अगर ऐसा देखने को मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

तोमर हमेशा ही अपनी अलग कारनामों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते है।

इसके बाद मौके पर ही नालों में गंदगी भरी देख मंत्री जी फिर बिफर गए उन्होंने तुरंत नाले की सफाई करना शुरू कर दी, इस दौरान उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को मौके पर बुलाया इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें भी फूलों की माला पहनाई साथ ही हिदायत दी की इस नाले के अलावा शहर के सभी नालों की सफाई की जाए। अगर आगे से ऐसा देखने को मिला तो ठीक नहीं होगा। बतादें की मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर हमेशा ही अपनी अलग कारनामों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते है। इस बार अधिकारीयों की ही गलती पर उनका सम्मान करके मंत्रीजी ने एक बड़ा कटाक्ष किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट