Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महापौर व निगम अध्यक्ष ने किया रोड़ स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ, वेस्ट टू वंडर के प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

रतलाम । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत 17 सितम्बर शनिवार को मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एण्ड अर्बन अफेयर्स द्वारा आयोजित ‘‘इंडियन स्वच्छता लीग’’ के तहत रतलाम नगर को जीरो गार्बेज सिटी बनाने हेतु प्लॉग रन को महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा-मनोज शर्मा, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गेहलोत, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, राजू सोनी, श्रीमती अनिता कटारा व पार्षदगणों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रतलाम नगर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने हेतु प्लॉग रन को महापौर माननीय श्री पटेल व निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती शर्मा ने पोलोग्राउण्ड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो जनक हॉस्पिटल होते हुए दो बत्ती, न्यू रोड, नगर निगम, गुलाब चक्कर होते हुए झाली तालाब पंहूची जहां रैली का समापन हुआ। रैली में सम्मिलित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, कॉलेज-स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाऐं, एनसीसी कैडेट आदि ने नगर के नागरिकों को रतलाम नगर को कचरा मुक्त बनाने का संदेश दिया।

इससे पूर्व महापौर माननीय श्री पटेल व निगम अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने रोड स्वीपिंग मशीन का पालोग्राउण्ड पर विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ कर सड़कों की सफाई हेतु रवाना किया। कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर माननीय श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के जन्म दिवस पर नगर निगम ने रतलाम नगर को साफ-स्वच्छ बनाने हेतु रोड़ स्वीपिंग मशीन की सौगात दी है जो शहर की मुख्य सड़कों की सफाई का कार्य करेगी। उन्होने कहा कि रतलाम नगर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने हेतु नगर के प्रत्येक नागरिक का भी कर्तव्य है कि अपने घर की सफाई के साथ अपने आसपास के क्षेत्र को भी साफ व स्वच्छ रखें।

उद्बोधन पश्चात् महापौर व निगम अध्यक्ष द्वारा सफाई संरक्षकों को गणवेश वितरण किया गया तथा वेस्ट टू वंडर प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई सामग्री का अवलोकन कर वेस्ट से बनाई गई सामग्री की प्रशंसा कर विजेताओं के नाम घोषित किये जिसके तहत पुष्पेन्द्र सिसोदिया को प्रथम, प्रतीक गेहलोत को द्वितीय तथा सलोनी जोधावत व रोशनी वर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। तत् पश्चात् श्री कालिका माता उद्यान में पौधा रोपण किया गया।
इसके पश्चात् महापौर माननीय श्री पटेल ने संपूर्ण मेला ग्राउण्उ का पैदल भ्रमण कर मेले की समस्त तैयारियां समय पूर्व करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही मेले मे आने वाले नागरिक व यातायात की सुविधा के दृष्टिगत पशु चिकित्सालय वाले मार्ग को प्रारंभ करने सड़क दुरस्ती के निर्देश दिये।

उक्त अवसरों पर सर्वश्री प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, मनोज शर्मा, बलवंत भाटी, पवन सोमानी, मयूर पुरोहित, संजय कसेरा, संजय कसेरा, पार्षद सर्वश्री परमानन्द योगी, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती आयुषी-जलज सांकला, श्रीमती माया-कपील पांचाल, श्रीमती स्मिता-राजेश लढ्ढा, श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा, बलराम भट्ट, नासिर कुरेशी, मोहम्मद सलीम बागवान, फकद्धीन मंसूरी, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री सर्वश्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, मोहम्मद हनीफ शेख, सत्यप्रकाश आचार्य, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री सर्वश्री राजेन्द्र मिश्रा, राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी, ब्रजेश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट