Mradhubhashi
Search
Close this search box.

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में पेंडोरा की जादुई दुनिया देख दर्शकों के बीच मची खलबली

नई दिल्ली- ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के नए ट्रेलर से आज रिलीज हो गया है. डायरेक्टर जेम्स कैमरून की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म है. आज इस फिल्म का आखिरी ट्रेलर रिलीज हुआ है. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटरट 16 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म से जेम्स कैमरून एक बार फिर दर्शकों को एलियन की शानदार दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं. वहीं पेंडोरा की जादुई दुनिया को देख लोगों में खलबली मच गई है।

अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को 160 भाषाओं में रिलीज होगी, फिल्म का  फर्स्ट लुक भी सामने आया | James Cameron's 'Avatar' sequel titled 'Avatar: The  Way of Water' to

दो मिनट का ये नया ट्रेलर, पहले रिलीज हुए ट्रेलर के मुताबिक जेक सुली और उनके परिवार के जीवन की गहराई को नजदीक से दर्शाता है. इस ट्रेलर वीडियो में महासागर युद्ध के मैदान में तब्दील नजर आता है . इस ट्रेलर में पेंडोरा और उनकी अंडर वाटर लाइफ के स्टनिंग विजुअल देखने को मिलते हैं. बता दें, पानी के नीचे फिल्म मोशन कैप्चर करने की तकनीक को विकसित करने में कैमरून को कई साल लगे हैं.

Avatar 2 Official Title is Avatar The Way of Water James Cameron shows  stunning footage at CinemaCon Here is the Release Date- 160 भाषाओं में  रिलीज होगी Avatar: The Way of Water, कहानी से लेकर First Look और रिलीज डेट,  जानिए सब

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ इस सीरीज की पहली फिल्म ‘अवतार’ की रिलीज के एक दशक बाद आ रही है. इस फिल्म को 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ के 10 साल बाद सेट किया गया है. ‘अवतार’ में मनुष्यों द्वारा एलियन की जमीन को लुटने के प्रयासों को दर्शाया गया था. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ इंडिया में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. ‘अवतार’ के इस सीक्वल में सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, सिगोर्नी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, एडी फाल्को, जेमाइन क्लेमेंट और केट विंसलेट नजर आएंगे.

बता दें, जेम्स कैमरून ने न सिर्फ फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म पूरी की है, बल्कि उन्होंने तीसरी फिल्म की शूटिंग भी कर ली है. हालांकि, वह ‘अवतार 2′ और ‘अवतार 3’ के सफल होने के बाद ही चौथी और पांचवीं फिल्मों पर काम करना शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट