Mradhubhashi
Search
Close this search box.

द केरल स्टोरी की सक्सेस डेंजरस ट्रेंड – नसीरुद्दीन

द केरल स्टोरी की सक्सेस डेंजरस ट्रेंड - नसीरुद्दीन

द केरल स्टोरी फ़िल्म ने आते ही बॉलीवुड कि फिल्मो में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है यही कारण है कि इस फ़िल्म कि लोकप्रियता ने दूसरी फिल्मो के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।यह फिल्म चौथे हफ्ते में भी कमाल का कलेक्शन कर रही है. ‘द केरल स्टोरी’ ने 228 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.लेकिन दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह को ‘द केरल स्टोरी’ की सक्सेस डेंजरस ट्रेंड आ रही है।

मैंने ये फिल्म नहीं देखी है. मैं इसे देखने का इरादा भी नहीं रखता हूं,

बतादे कि एक मीडिया समूह से बातचीत करने के दौरान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा- भीड़, अफवाह, फराज जैसी काबिल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं। कोई भी ये फिल्में देखने थियेटर नहीं गया। लेकिन वही दूसरी तरह वे लोग ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा मैंने ये फिल्म नहीं देखी है. मैं इसे देखने का इरादा भी नहीं रखता हूं, क्योंकि मैंने इसके बारे में बहोत कुछ पढ़ रखा है।

हिटलर के समय में सुप्रीम नेता के जरिए फिल्ममेकर्स को बुलाया जाता था

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने इसे खतरनाक ट्रेंड बताया. साथ ही इस ट्रेंड की तुलना नाजी जर्मनी से की. वे कहते हैं- एक तरफ, ये खतरनाक ट्रेंड है. इसमें कोई शक नहीं है. हम लोग नाजी जर्मनी की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं, जहां हिटलर के समय में सुप्रीम नेता के जरिए फिल्ममेकर्स को बुलाया जाता था. ताकि वो अपनी फिल्मों में सरकार की तारीफ़ कर सके। लेकिन सरकार ने देशवासियों के लिए क्या किया है, ये सब दिखाएं.

नसीरुद्दीन साहब एक्टर अच्छे हैं लेकिन उनकी नीयत खराब है

दूसरी तरह अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के इन बयानों पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- नसीरुद्दीन साहब एक्टर अच्छे हैं लेकिन उनकी नीयत खराब है. केरल स्टोरी F.I.R. के आधार पर बनी है.वही उन्होंने आगे कहा कि अगर नसीरुद्दीन शाह में दम है तो आप कोर्ट चले जाइए. बातें करना आसान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट