The Kashmir Files : विवेक अग्निहोत्री ने क्यों ठुकराया फिल्म फेयर अवॉर्ड ? - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

The Kashmir Files : विवेक अग्निहोत्री ने क्यों ठुकराया फिल्म फेयर अवॉर्ड ?

The Kashmir Files विवेक अग्निहोत्री ने क्यों ठुकराया फिल्म फेयर अवॉर्ड

मिलिंद बायवर – The Kashmir Files एक ऐसी फिल्म है जिसे लेकर देश ही नहीं दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आती रहीं। इस बहुचर्चित फिल्म को अब 68वें फिल्मफेयर अवॉर्डस 2023 के लिए अलग-अलग सात श्रेणियों में चुना गया है। फिर भी फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मी दुनिया के इस बड़े अवॉर्ड को ठुकरा दिया है।

उन्होंने इस अवॉर्ड को सिनेमा विरोधी, भ्रष्ट, अनैतिक और चापलूसी बताया है। उन्होंने कहा है कि फिल्मफेयर जैसी संस्था को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समानांतर फिल्म इंडस्ट्री उभर रही है। अब बॉलीवुड के खत्म होने का समय आ गया है।
उन्होंने ट्वीट कर दुश्यंत कुमार की एक कविता भी लिखी है-

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।

The Kashmir Files मार्च 2022 में आई थी। फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि इसने 250 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि यह फिल्म Oscar Award 2023 नहीं पा सकी थी।